प्रतिष्ठान ने विद्यालय के कार्य दृढ़ीकरणकी दृष्टि से समस्त विद्यालय एवं समितियों को आत्म मूल्यांकन पत्रक दिए गए | प्रांत भर के समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी समिति तथा विद्यालय को उत्कृष्टता की श्रेणी में लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयत्न किये गए | गत सत्र की उत्कृष्ठ समिति को सम्मानित किया गया | इसी श्रंखला में गत सत्र वर्ष उत्कृष्ठ शिशुवाटिका, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर विभागों में प्रथम पांच विद्यालयों को पुरुष्कृत किया गया है |
प्रतिष्ठान ने विद्यालय के कार्य दृढ़ीकरणकी दृष्टि से समस्त विद्यालय एवं समितियों को आत्म मूल्यांकन पत्रक दिए गए | प्रांत भर के समस्त कार्यकर्ताओं ने अपनी समिति तथा विद्यालय को उत्कृष्टता की श्रेणी में लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयत्न किये गए | गत सत्र की उत्कृष्ठ समिति को सम्मानित किया गया | इसी श्रंखला में गत सत्र वर्ष उत्कृष्ठ शिशुवाटिका, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर विभागों में प्रथम पांच विद्यालयों को पुरुष्कृत किया गया है |
विद्यालय द्वारा नगर एवं आस -पास के अपने -अपने क्षेत्रों से चयनित गणमान्य नागरिकों का चयन किया जिन्होंने अपने कार्य, व्यवहार, समर्पण, सहयोग, सोच-विचार आदि से विद्यालय को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की |जिनके कारण विद्यालय की अपनी पहचान है | इस कार्यक्रम में मुख्यत: चुने हुए डॉक्टर, वकील, व्यापारीगण एवं समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया |व्यक्तिगत आत्मीय आमंत्रण एवं प्रयास से कार्यक्रम में सभी आमंत्रितों की उपस्थिति रही | विद्या भारती प्रदेश कार्यकारणी समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे | कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों का श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से अत्मीय अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया |
विद्यालय द्वारा नगर एवं आस -पास के अपने -अपने क्षेत्रों से चयनित गणमान्य नागरिकों का चयन किया जिन्होंने अपने कार्य, व्यवहार, समर्पण, सहयोग, सोच-विचार आदि से विद्यालय को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की |जिनके कारण विद्यालय की अपनी पहचान है | इस कार्यक्रम में मुख्यत: चुने हुए डॉक्टर, वकील, व्यापारीगण एवं समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया |व्यक्तिगत आत्मीय आमंत्रण एवं प्रयास से कार्यक्रम में सभी आमंत्रितों की उपस्थिति रही | विद्या भारती प्रदेश कार्यकारणी समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे | कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों का श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से अत्मीय अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया |
विद्यालय द्वारा अपने आचार्यों के परिवार से आचार्य के प्रमुख सहयोगी व्यक्ति का सम्मान कर आचार्य के परिवार को विद्यालय से हार्दिक रूप से जोड़ने का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जिसमें आचार्यों के परिवार के सभी सदस्यों को विद्यालय में बुलाकर पारिवारिक प्रमुख सहयोगी को शाल - श्रीफल भेट कर सम्मानित किया |
विद्यालय द्वारा अपने आचार्यों के परिवार से आचार्य के प्रमुख सहयोगी व्यक्ति का सम्मान कर आचार्य के परिवार को विद्यालय से हार्दिक रूप से जोड़ने का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया जिसमें आचार्यों के परिवार के सभी सदस्यों को विद्यालय में बुलाकर पारिवारिक प्रमुख सहयोगी को शाल - श्रीफल भेट कर सम्मानित किया |
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा मार्गदर्शित बिंदु के आधार पर विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता चिंतन बैठक संपन्न हुई | उक्त्त बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, समस्त पूर्णकालिक कार्यकर्ता, ग्रामभारती शिक्षा समिति के प्रांतीय पदाधिकारी एवं विद्यालय समिति के चयनित व्यवस्थापक इस प्रकार कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही |
विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा मार्गदर्शित बिंदु के आधार पर विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता चिंतन बैठक संपन्न हुई | उक्त्त बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, समस्त पूर्णकालिक कार्यकर्ता, ग्रामभारती शिक्षा समिति के प्रांतीय पदाधिकारी एवं विद्यालय समिति के चयनित व्यवस्थापक इस प्रकार कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही |
शिशु मंदिरों के स्वपोषी पूर्व छात्र एवं विद्यार्थी पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया था | इस सम्मेलन में स्वपोषी पूर्व छात्र एवं विद्यार्थी पूर्व छात्रों की सहभागिता रही |
शिशु मंदिरों के स्वपोषी पूर्व छात्र एवं विद्यार्थी पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया था | इस सम्मेलन में स्वपोषी पूर्व छात्र एवं विद्यार्थी पूर्व छात्रों की सहभागिता रही |
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्यभारत प्रांत की एक दिवसीय बैठक सरस्वती विद्या प्रतिष्ठांन के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित की गई थी | इस बैठक में पूर्व छात्र परिषद् की प्रांतीय समिति के सदस्य, प्रांतीय प्रमुख एवं विभाग प्रमुख के कार्यकर्ता उपस्शित रहे |
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद मध्यभारत प्रांत की एक दिवसीय बैठक सरस्वती विद्या प्रतिष्ठांन के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित की गई थी | इस बैठक में पूर्व छात्र परिषद् की प्रांतीय समिति के सदस्य, प्रांतीय प्रमुख एवं विभाग प्रमुख के कार्यकर्ता उपस्शित रहे |
विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में से एक शारारिक शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय /जिला स्तर पर समता प्रतियोगिता आयोजित हो ऐसा आग्रह रहा है |इसी दृष्टि से विभिन्न विभाग के जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के भैया बहिनों की जिला स्तरीय समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |अक्टूबर माह के सभी रविवारों को क्रमश: जिले की समता प्रतियोगितायें आयोजित हुई | सभी स्थानों पर भैया बहिनों के २२+१+१ की संख्या के १४-१४ गण सम्मिलित हुए | प्राथमिक समता के पाठ्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया गया |चारों स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरुस्कार वितरण हुए | बड़ी संख्या में अभिभावक एवं दर्शकगन उपस्थित थे |सभी आयोजक विद्यालयों में भैया /बहिनों के नि;शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की |
विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में से एक शारारिक शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय /जिला स्तर पर समता प्रतियोगिता आयोजित हो ऐसा आग्रह रहा है |इसी दृष्टि से विभिन्न विभाग के जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के भैया बहिनों की जिला स्तरीय समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |अक्टूबर माह के सभी रविवारों को क्रमश: जिले की समता प्रतियोगितायें आयोजित हुई | सभी स्थानों पर भैया बहिनों के २२+१+१ की संख्या के १४-१४ गण सम्मिलित हुए | प्राथमिक समता के पाठ्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरुस्कृत किया गया |चारों स्थानों पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरुस्कार वितरण हुए | बड़ी संख्या में अभिभावक एवं दर्शकगन उपस्थित थे |सभी आयोजक विद्यालयों में भैया /बहिनों के नि;शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की |