बालिका विद्यालय, भारती निकेतन
बी सेक्टर बरखेडा भेल, भोपाल
संपर्क - प्रबंधक , श्री नीलेश चतुर्वेदी 7694800274
संपर्क - प्राचार्य , श्रीमति शाम्भवी चतुर्वेदी 9425036011
कक्षा ६ से 12 तक (केबल बहिनों हेतु )
भारती निकेतन बालिका आवासीय विद्यालय
भारती निकेतन, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान द्वारा मार्गदर्षित प्रथम बालिका आवासीय विद्यालय है, जो मध्यप्रदेष की राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र में स्थापित है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ-साथ बालिका सषक्तीकरण के लिए किये जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के लिये यह विद्यालय जाना जाता है। प्राचीन गुरूकुल परम्परा में आधुनिक षिक्षा को समावेषित कर यह विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। एक निश्चित दिनचर्या के अनुसार यहाँ निवासरत छात्राएँ अपना अध्ययन कार्य करती हैं।
गायत्री मंत्र जाप के साथ हवन, 45 मिनट की योग साधना, समिति षाखा, संध्यावन्दन एवं मंदिरदर्षन प्रतिदिन की दिनचर्या में अनिवार्य रूप से षामिल किया गया है। योग्य षिक्षको के माध्यम से अध्यापन कार्य, स्वाध्याय के लिए पर्याप्त समय प्रतिदिन की दिनचर्या में उपलब्ध कराया जाता है। Fine arts एवं craft work की साप्ताहिक कक्षाएँ संचालित है। बालिका में नेतृत्व शक्ति , प्रबंधन क्षमता विकसित करने हेतु कन्या भारती एवं समिति षाखा की दायित्ववान बालिकाओं की साप्ताहिक बैठकें/ वर्ग आयोजित होते हैं। श्रम के प्रति उत्तम भावना उत्पन्न करने की दृष्टी से साप्ताहिक श्रम संस्कार का कार्यक्रम होता है। विभिन्न विशयों एवं समसामायिक घटनाओं से बालिकाओं को अवगत कराने हेतु प्रतिमाह संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।