सरस्वती विद्यापीठ,शिवपुरी
सरस्वती विद्यापीठ,शिवपुरी लिंक रोड शिवपुरी
संपर्क - प्रबंधक , श्री ज्ञानसिंह कौरव 7694800259
संपर्क - प्राचार्य ,श्री हेमंत दीक्षित 9981803803
कक्षा ६ से 12 तक
saraswatividyapeethshivpuri.com
एक परिचय
सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी-
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी की स्थापना सन् 1988 में हुई। यह विद्यालय शिवपुरी शहर में स्वच्छ सुरम्य एवं एकांत वातावरण और शहर के कोलाहल से दूर फतेहपुर क्षेत्र में स्थित हैं। यह विद्यालय प्राचीन गुरूकुल परंपरा का जीता जागता आधुनिक परिदृश्य है, जहाँ पर विभिन्न अँचलों से भैया आवासीय रहकर अध्ययन करते हैं।
सर्व प्रथम 25 भैयाओं के साथ विद्यालय प्रारम्भ किया गया था। उस समय भवन के नाम पर मात्र एक कोठी ही थी, जिसमें विद्यालय व आवास दोनों ही व्यवस्थाएँ संचालित थी। भैयाओं की संख्या में उततरोत्तर वृद्धि के साथ ही आगामी कक्षाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समिति ने भवन व अन्य संसाधनों को जुटाना प्रारम्भ किया। इस हेतु विद्यालय भवन, प्रज्ञा पुस्तकालय, संगणक प्रयोगशाला तथा विभिन्न विषयों जैसे भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान, कृषि विज्ञान आदि की संसाधनों से युक्त प्रयोग शालाएॅं स्थापित की गई। आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास स्थापित की गई है जिनके माध्यम से सभी विषयों का अध्यापन कार्य सरल हो गया है।